Tuesday, 16 April 2013

जो रूठा न कभी ..

वो साथी कहाँ मिला जो था रूठा न कभी ..
वो इन्सां कहाँ मिला जो था झूठा न कभी ..

किस बात पे कहें की ज़माने से लडूंगा ..
वो कसम कहाँ मिला जो था टुटा न कभी ..

आईना भी देर तक मुझे सह न सका 
वो शीशा कहाँ मिला जो था फुटा न कभी ..

इस सफ़र में कौन खुद को महफूज़ रख सका ..
वो काफिला कहाँ मिला जो था लुटा न कभी ..

किस से कहे "मुसाहिब"  दिल की दास्ताँ ..
वो साथ कहाँ मिला जो था छुटा न कभी ..

No comments:

Post a Comment